हमीरपुर. हमीरपुर जिला के बल्यूट सहकारी सभा में हुआ फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. पहले सभा के सचिव ने दो करोड़ रुपयो का गोलमाल किया और फरार हो गये। अब सैकडों लोगों के नाम फर्जी लोन में चढ़ गये हैं. दरअसल यह खुलासा, सहकारी सभा में गोलमाल के बाद हुए आडिट में सामने आया। तकरीबन 209 लोगों की लिस्ट है जिन्हे 72 लाख का लोन दिया गया है. यह फर्जीवाड़ा अधिकारियों, आडिटरों और इंस्पेक्टरों की मिली भगत से हुआ है. हालांकि अभी 22 जुलाई तक विशेष आडिट हो रहा है लेकिन आडिट की शुरूआती जांच-पड़ताल में ही सैकडों लोगों के नाम फर्जी लोन दिए जाने से ग्रामीण स्तब्ध रह गए है.
एक बुजुर्ग महिला बताती हैं कि सहकारी सभा की कार गुजारी के चलते पति को हार्ट अटैक हुआ है. उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. एक और महिला ने बताया कि मेरा पति चार सालों से घर से लापता है. लेकिन उसके नाम पर भी फर्जी लोन बना दिया है.
लोगों का कहना है कि विभाग ठीक से जांच ना कर अपने लोगों को बचाने में लगा है। वहीं, सहकारी सभा के आडिट के प्रशासक कुलदीप शर्मा ने बताया कि आगामी दस दिनों के भीतर पूरा आडिट हो जाएगा. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.