शिमला. अब मुख्यमंत्री राहत कोष में सीधे ऑनलाईन पैसा जमा करा सकते हैं. वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष की ऑनलाइन वैब-एप्लिकेशन का उद्घाटन किया. इस एप के जरिये अब आसानी से लोग सीएम राहत कोष में पैसा भेज सकते हैं. अब कोई भी व्यक्ति किसी भी समय नेट बेैंकिग या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिये सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा जमा कर सकता है. इस एप की खास बात ये है कि न सिर्फ हम पैसा जमा कर सकते हैं. बल्कि हम राहत पाने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. अपनी हर एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इस कदम को हम डिजिटल इंडिया से जोड़ कर भी देख सकते हैं.
अब सीएम राहत कोश भी ऑनलाइन
Subhash Poddar
August 8, 2017
Updated 2017/08/08 at 6:04 PM
Subhash Poddar
Leave a comment
Latest News
Weather
32
°C
Delhi
haze
32°
_
32°
58%
2 km/h