सिरमौर (नाहन). बाल दिवस के अवसर पर आयुर्वेदिक विभाग जिला सिरमौर द्वारा दुर्गम क्षेत्र निहोग में जिला स्तरीय आयुष मेले का आयोजन किया गया. राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित इस मेले के दौरान विभागीय कर्मचारियों द्वारा छात्रों को आयुर्वेदिक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. विभाग द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.
छात्र उत्साहित नजर आए
इस आयोजन को लेकर स्कूल के छात्र भी उत्साहित नजर आए. जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ के आर मोक्तटा ने बताया कि यह पहला मौका है जब विभाग द्वारा दुर्गम इलाकों में इस तरह का जिला स्तर पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया हो. बच्चों के उत्साह के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है और मेधावी छात्रों को विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है.
140 स्कूल लिए गोद
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 140 स्कूल गोद लिए गए. इन स्कूलों में समय-समय पर विभाग द्वारा कई गतिविधियां चलाई जाती है. खासकर इन स्कूलों में बच्चों को आयुर्वेद से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां समय समय पर दी जाती है. विभाग का प्रयास है कि लोग अधिक से अधिक आयुर्वेद के बारे में जागरुक हो ताकि घरेलू स्तर पर ही छोटी बड़ी बीमारियों का उपचार कर सके.