नई दिल्ली. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अय्यर ने मोदी को ‘नीच’ कह दिया. हालांकि बयान पर सियासत शुरू हो गई. राहुल गांधी ने इस बयान को अस्वीकार्य बताते हुए अय्यर से माफी मांगने को कहा. अय्यर ने सशर्त माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि उनकी हिंदी कमजोर है. हालांकि पक्ष-विपक्ष इस बयान पर मणिशंकर अय्यर को घेर चुके हैं.
कांग्रेस नेता के बयान के बाद सूरत की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘मुगल मानसिकता’ और ‘औरंगजेब का संस्कार’ करार दे दिया. उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब वोट के जरिए देगी. पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो लोकतंत्र में अस्वीकार्य है। बेहतरीन संस्थानों में पढ़े एक कांग्रेस नेता जो कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं, वह मोदी को ‘नीच’ कह रहे हैं। यह अपमानजनक है। यह मुगल मानसिकता के अलावा और कुछ नहीं है।’
अय्यर के बयान का अन्य राजनीतिक दलों और नेताओं की तरफ से भी विरोध किया गया है. दूसरी तरफ, मणिशंकर अय्यर ने सशर्त माफी मांगते हुए कहा कि उनकी बात का गलत गतलब निकाला जा रहा है. उन्होंने ‘LOW’ शब्द कहना चाहा था मगर हिंदी कमजोर होने की वजह से उसका सही तर्जुमा नहीं कर सके. बहरहाल, अय्यर के बयान पर सियासत जारी है.