राजस्थान: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे. यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुलाबपुरा, भीलवाड़ा में ‘किसान सम्मेलन’ को संबोधित किया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘किसान सम्मेलन’ को संबोधित कर अपने संबोधन में कहा- राजस्थान आज देश में दूध के उत्पादन के क्षेत्र में नंबर वन है. संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है लेकिन कारण गुप्त रखा गया है. क्या विपक्ष को नहीं बताना चाहिए था कि विशेष सत्र क्यों बुलाया गया है? लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. IT, ED, CBI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. देश में ऐसे हालात बन चुके हैं.
CM गहलोत का सम्बोधन
आज 5 लाख लीटर क्षमता के नए प्रोसेसिंग प्लांट और दूसरी योजनाओं का लोकार्पण हुआ है. इसके साथ ही 223 करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी हुआ है. हमें विश्वास है कि इन सभी योजनाओं को समय से पूरा करने और इनका लोकार्पण करने के लिए आप फिर से राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लाएंगे.
तो वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘किसान सम्मेलन’ को संबोधित कर अपने संबोधन में कहा- हमने समान विचार वाले लोगों को एक साथ लाकर एक संगठन बनाया जिसका नाम INDIA रखा गया. वह INDIA को देखकर घबरा रहे हैं और वे अब इंडिया का नाम भारत रखने जा रहे हैं. संविधान में ‘इंडिया दैट इज भारत’ है. हम पहले ही ‘भारत जोड़ो’ बोल रहे हैं लेकिन आप रोज कुछ नया ला रहे हैं.
खड़गे मोदी सरकार पर तंज कसते हुए
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- मोदी सरकार को कांग्रेस द्वारा किए गए काम को मिटाने में खुशी मिलती है. लेकिन खुद मोदी सरकार की योजनाओं में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है. मोदी सरकार के पास न गरीबों के लिए काम करने का हौसला है और न ही गरीबों के लिए योजनाएं लाने की फितरत है.