बिलासपुर. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिस तरह से बिलासपुर में ताबड़तोड़ घोषणाएं की हैं, ये बीजेपी के गले नहीं उतर रहा है. भाजपा के प्रमुख नेता तथा पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक बार फिर से बिलासपुर सदर के लोगों को लॉलीपॉप थमा गए हैं.
ठाकुर ने कहा कि आने वाले चुनावों में संभावित हार को सामने देख कर कांग्रेसी नेता बौखला गए हैं और मुख्यमंत्री का दौरा बौखलाहट के अलावा और कुछ भी नहीं है. ठाकुर ने कहा कि सदर के विधायक बंबर ठाकुर इस दौरे को सफल बता रहे हैं लेकिन वह यह बताएं कि जो भी घोषणाएं हुई हैं उनके लिए सरकार ने बजट का प्रावधान भी किया है या नहीं.
उन्होंने कहा कि विधायक की नालायकी का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है कि जिस बैरी दड़ोलां पुल के लिए कभी बंबर ठाकुर ने आंदोलन किया था और नलवाड़ी के मेले में आए मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का घेराव किया था, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उसी विधायक के सामने कह रहे है कि बैरी दड़ोलां पुल की आवश्यकता ही नहीे है. इस बात को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी रोष व्याप्त है. ठाकुर ने इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को दोषी ठहराया और कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ही इस पुल का शिलान्यास किया था और वही अब अपने वादे से मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता कभी भी कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेगी.
उन्होंने बताया कि विधायक बंबर ठाकुर द्वारा क्षेत्र के लोगों को कई तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं लेकिन लोग पूरी तरह से बदलाव चाहते हैं और वह किसी भी लालच में नहीं आएंगे. ठाकुर ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं से घर जा रहे बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में सरकार विफल रही है और अभी तक भी गुड़िया के कातिलों को पकड़ा नहीं जा सका है उल्टे सरकार शिक्षण संस्थाओं को राजनीति का अखाड़ा बना रही है जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.