शिमला. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अर्की से ही चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत कांग्रेस हाईकमान ने फैसला कर दिया है। दिल्ली में केन्द्रीय कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि अब फैसला हो चुका है कि वह अर्की से ही चुनाव लड़ेंगे। वीरभद्र सिंह के इस एलान के बाद इस बाबत सारी चर्चा पर विराम लग गया है कि वह कहाँ से चुनाव लड़ेंगे। वहीं हिमाचल कांग्रेस के सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी गयी है।