संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि GST लागू होने से संसद का मॉनसून सत्र एक नई उमंग से भरा होगा. उन्होंने कहाँ GST ‘एक साथ काम करने का दूसरा नाम’ है। पीएम ने कहा कि GST का मतलब ‘ग्रोइंग स्ट्रांगर टुगेदर’ है।
उन्होंने यह भी कहा की गर्मी के बाद, पहली वर्षा एक नई सुगंध मिट्टी में भर देती है, वैसे ही GST के बाद पूरा सत्र नई सुगंध और नई उमंग से भरा होगा. ‘ग्रोइंग स्ट्रांगर टुगेदर’ यह जीएसटी की स्पिरिट का दूसरा नाम है. यह सत्र भी उसी ‘जीएसटी स्पिरिट’ के साथ आगे बढ़े.
पीएम मोदी ने किसानों को नमन करते कहा कि वे इस मौसम में कठोर परिश्रम कर देशवासियों के लिए खाद्य का इंतजाम करते हैं इसलिये उन को नमन करते हुए ही इस सत्र का प्रारंभ हो रहा है. मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा कि, इस बार मानसून सत्र में लोगों का ध्यान कई मुद्दों पर होगा लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि सभी राजनीतिक दल राष्ट्रहित में फैसला लेंगे और हर विचार व्यवस्था में ‘वैल्यू एडीशन’ करेंगे।
सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोग असामाजिक हिंसा कर रहे हैं. इन सभी के खिलाफ राज्य सरकारें कड़ी कार्रवाई करेगी. राष्ट्रपति चुनाव शुरू होने पर उन्होंने सभी दलों का धन्यवाद दिया.