शिमला. हिमाचल में 7 आई.पी.एस और 2 एच.पी.एस. का तबादला कर दिया गया है. पूर्व ए.डी.जी. पृथ्वीराज के रिटायर होने के बाद हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है.
बिलासपुर और बद्दी जिला के एस.पी. का भी तबादला कर दिया गया. वहीं बटालियन के कमांडेंट भी बदले गए हैं. डी.जी.पी. सोमेश गोयल अब डी.जी. प्रिजन का भी अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. तो ए.डी.जी. नेगी सम्भालेंगे सीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार.
इसके साथ ही आई.पी.एस. प्रेम ठाकुर कमांडेंट थर्ड पंडोह में तैनात किया गया है. वहीं सुनील कुमार कमांडेंट होमगार्ड, ऊना में नियुक्त. इसके साथ ही आई.पी.एस. राहुल नाथ एस.पी. बद्दी भेजे गये तो अंजुम आरा का एस.पी. बिलासपुर तबादला कर दिया गया है.
उमापति जम्वाल कमांडेंट सैकेंड आई.आर.बी. सकोह तैनात हुए हैं. एच.बी.एस. वीरेंद्र शर्मा एस. पी. सी.आई.डी. क्राइम शिमला में, तो राजेश धर्माणी एस. पी. सी.आई.डी. सुरक्षा शिमला में तैनात किये गए हैं. अब इन फेरबदल से क्या फायदा होगा ये तो वख्त बताएगा.
आइये जानते हैं उपर दिए गए कुछ शॉर्ट फॉम का मतलबः-
ए.डी.जी.- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस
एच.पी.एस.- हिमाचल पुलिस सर्विष.