नई दिल्ली. 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 10 आसियान देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुये. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत किया. उनके साथ रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन भी मौजूद रहीं. 10 आसियान देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं.
इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेना प्रमुख के साथ अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर मौजूद रक्षामंत्री ने कहा कि ‘लुक ईस्ट पॉलिसी’ के अंतर्गत पहली बार दस राष्ट्र अध्यक्षों को कार्यक्रम में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि पहले कार्यक्रम में केवल किसी एक देश के राष्ट्र अध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाया जाता था. सिर्फ तीन मौकों पर दो राष्ट्र के अध्यक्षों को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुये हैं.
इसके साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर झंडा फहराया. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री ने तिरंगा झंडा फहराया और शुभकामानाएं दी है.
जापान, बांग्लादेश, अमेरीका सहित विभिन्न देशों के भारतीय दूतावास में तिरंगा झंडा फहराया गया और सलामी दी गई.
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कुल 60 हजार जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था. इसके साथ ही ऊंची बिल्डिंग में स्नाइपर तैनात किये गये हैं. सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है.
गणतंत्र दिवस पर एक और परंपरा टूटी है. सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने सीमा पर तैनात पाकिस्तानी रेंजरों को इस बार मिठाई नहीं भेजी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ मिठाई भेजने की परंपरा रही है.