सोलन (बद्दी). पुलिस थाना बद्दी के तहत सिक्का होटल के पास पुलिस ने एक ट्रक चालक से 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने सिक्का होटल के पास रात को चेकिंग के दौरान एक ट्रक को चेक करने के लिए रोका. पुलिस को देखकर राहुल शर्मा घबरा गया. राहुल पुत्र नरेंद्र सिंह गांव खानपुर जिला अंबाला का रहने वाला है. शक के आधार पर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बराबद हुआ. इस मामले की पुष्टि एसपी बद्दी राहुल नाथ ने की है.