लाहौल-स्पीति. जिले के उपमंडल उदयपुर में पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप से लगभग 10 कुंतल जंगली लहसुन ज़ब्त किया है. मालूम हो कि बोलेरो के जरिये तय मात्रा से अधिक खेप, अवैध रूप से घाटी से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी. पकड़ी गई खेप की कीमत करीब एक करोड़ रूपये बताई जा रही है.
पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 379 व भारतीय वन अधिनियम 41 और 42 के तहत मामला दर्ज कर वाहन चालक समेत 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है. मामले की छान-बीन की जा रही है.
लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने अनुसार, रात को नाके के दौरान किलाड़ से मनाली की तरफ जा रही एक बोलेरो को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर उसमे जंगली लहसुन पाया गया. पुलिस ने गाड़ी में सवार किलाड़ निवासी सन्नी कुमार से आवश्यक दस्तावेज मांगे. उसके लाईसेन्स के मुताबिक केवल पांच क्विंंटल जंगली लहसुन ले जाने की अनुमति थी लेकिन गाड़ी में तय सीमा से काफी अधिक मात्रा में जंगली लहसुन मौजूद था.
गौरतलब है कि जंगली लहसुन की मांग विदेशी सब्जी मंडियों में अधिक है इसलिये इसकी कीमत सामान्य लहसुन से कई गुना अधिक होती है. अंतराष्ट्रीय बाजार में जंगली लहसुन की कीमत सात से आठ हजार रूपये प्रति किलो होती है. चीन समेत दुनिया के कई देशों में इसकी मांग बहुत अधिक है. जंगली लहुसन का व्यापार करने के लिए वैध लाईसेन्स सरकार द्वारा कई शर्तो पर जारी किया जाता है.