कांगड़ा में बने जिला पर्यटन सूचना केन्द्र पर ताला लगे रहने पर हरोली के भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने सरकार की आलोचना की है. हरोली विधानसभा में लगभग 100 करोड़ से ऊपर का बिल्डिंग घोटाला हुए है और इन बिल्डिगों को फीते काटने के बाद बन्द कर दिया गया और चहेते ठेकेदारो के साथ मिलकर पैसे खाने का खेल खेला गया है तथा इस गोरख धंधे में कुछ अधिकारी भी शामिल हैं जिसको हरोली की जनता अब सहन करने वाली नही. उक्त बातें हरोली विकास मॉडल की पोल खोल अभियान के तहत प्रो. राम कुमार ने कही.
उन्होंने कहा कि हरोली के किसानों की आलू की फसल चौथी बार तबाह हो गयी और प्रदेश सरकार मौन है, अगर बिल्डिंग घोटाले में खाया 100 किसानों पर खर्च किया होता तो हरोली के सभी किसानों का कर्ज माफ हो जाना था. उन्होंने कहा कि आवारा पशु सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का कर रहे हैं, इसी 100 करोड़ से हरोली के किसानों के एक-एक खेत में बाड़ लगाकर आवारा पशुओं को उजाड़े जाने से बचाया जा सकता था.
उन्होंने कहा कि यही 100 करोड़ से ज्यादा पैसा हरोली के नौजवानो पर खर्च किया होता तो पूरे हरोली के नौजवानो को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता था परन्तु ऐसा न करे बिल्डिंगों के माध्यम से पैसा कमाया गया है और अब यह बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुच गयी है जोकि हरोली के तथाकथित विकास का बयान कर रही है.
उन्होंने कहा कि हरोली में तथाकथित विकास मॉडल की हवा निकल चुकी है और क्षेत्र की जनता को पता है कि हरोली में चन्द बिट्टुओं और पप्पुओं का विकास हुआ है जबकि क्षेत्र की जनता को विकास मॉडल के नाम पर घोटाले ही मिले हैं.
उपस्थित लोगों को सम्बोधन में प्रो राम कुमार ने कहा कि जब इस जिला पर्यटन केंद्र का उदघाटन मुख्यामंत्री ने हरोली उत्सव में किया था तब उद्योगमंत्री ने कहा था कि देश विदेश से जब पर्यटक यहाँ आएंगे तो उन्हें मक्की की रोटी सरसो का साग खिलाया जाएगा तथा यहां पर पर्यटक तो आये नही इसलिए बकरियों को बांध कर उन्हें मक्की की रोटी और सरसो का साग खिलाया गया
प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली में बने हॉस्पिटल का उन्होनें स्वागत किया उनका विरोध सिर्फ उस चीज से है जो तथाकथित विकास के नाम पर घोटाले कर रही है.
प्रो राम कुमार ने कहा कि 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हरोली में हुए हैं और इन घोटालो को आगे भी पर्दाफाश किया जाएगा और जनता को इसकी हकीकत बताई जाएगी.