नई दिल्ली. मोमेंटम झारखंड के तीसरे शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है. 20 दिसंबर को बोकरो के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन होना है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पंचायत से लेकर संसद स्तर के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान करीब 100 औद्योगिक यूनिट का शिलान्यास होना है.
उपायुक्त राय महिमापत रे के मुताबिक मोमेंटम झारखंड के तहत शिलान्यास कार्यक्रम में अबतक राज्य मुख्यालय से 100 कंपनियों की अलग-अलग इकाइयों की आधारशिला रखने के संकेत मिले हैं. राज्य के कई जिलों में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों को सरकार की ओर से सिंगल विंडो सिस्टम से जमीन समेत अन्य आधारभूत सुविधाएं दी जा रही हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. वहीं, इसकी शुरूआत उद्योग विभाग के सचिव डॉ. सुनील कुमार बर्णवाल के स्वागत भाषण से होगा.
मोमेंटम झारखंड का कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे शुरू होगा. सीएम के संबोधन से पूर्व निवेशक अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम में बियाडा से जुड़ी औद्योगिक इकाइयों के करीब 800 से अधिक प्रतिनिधि, चैंबर के सदस्य, केंद्रीय प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि और विभिन्न कार्य एजेंसी के लोग शामिल होंगे.