नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस की सुबह बेंगलुरू में बादल फटने के बाद भारी बारिश हुई. बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया. भारी बारिश से बेंगलुरू के घरों, दुकानों और सड़कों पर पानी भर गया. इस दरम्यान लोगों को काफी परेशानी हुई. बारिश की वजह से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर पानी फिर गया.
बारिश मंंगलवार की सुबह 3 बजे से शुरू हुआ. तीन घंटे की बारिश में सभी मुख्य सड़कों, सब-वे और अंडर ब्रिज में पानी भर गया. इस दौरान लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बारिश की वजह से पेड़ गिर गए और सड़कों को नुकसान पहुंचा. इस दौरान कई जगहों पर बिजली के पोल उखड़ गए और तार टूट गए. पानी के भारी बहाव से शहर की सिवरेज प्रणाली ध्वस्त हो गयी. बारिश खत्म होने के बाद कई इलाकों में अबतक बिजली नहींं पहुंच पाई है.
साल 1890 के बाद यह पहली बार है जब अगस्त महीने में 166 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके साथ ही पूरे अगस्त महीने में कुल 180 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सौ सालों का रेकार्ड रहा है.
बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आयुक्त मंजूनाथ प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, “सिर्फ तीन घंटे में हुई भारी बारिश शहर की सीवर प्रणाली झेल नहीं सकी, जिसके परिणामस्वरूप कई जगहों पर सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया.”
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र के वैज्ञानिक सीएस प्रभु ने कहा कि संस्थान वर्षा के पूर्वानुमान कर पाने में असफल रहा है. संस्थान ने औसत वर्षा की उम्मीद की थी.