सिरमौर(श्री रेणुकाजी). ददाहू तहसील के खूड गांव की एक महिला को 108 एंबुलेंस सेवा मददगार साबित हुई है. कुलजा देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, चालक नरेश और ईएमटी पंकज तुरंत एंबुलेंस लेकर गांव में पहुंचे.
ईएमटी पंकज कलसी ने पाया कि महिला की हालत नाजुक है. उन्होंने आला डॉक्टर से संपर्क किया और महिला की स्थिति के बारे में अवगत करवाया. डॉक्टर की सलाह से एंबुलेंस में ही डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया. जिसके बाद डिलीवरी करवाने में सफलता हासिल की. महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. महिला और बच्चे को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए ददाहू अस्पताल में भर्ती करवाया गया.