नई दिल्ली. गुजरात के सिविल अस्पताल में पिछले 36 घंटो में 11 बच्चों की मौत होने से हड़कंप मच गया है.राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच के आदेश दिये हैं. वहीं मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अस्पताल का दौरा किया और कहा कि अगर अस्पताल की लापरवाही से ये मौत हुयी है तो इस पर कार्यवाही की जायेगी.
नवजात शिशुओं की मौत से सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने गुजरात सरकार से इसका जवाब मांगा है.
अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बच्चे काफी दूर दराज इलाकों से लाये गये थे और इनका वजन भी काफी कम था. उन्होंने बताया कि बच्चों को गंभीर बिमारी भी थी. चिकित्सा शिक्षा के उप निदेशक आरके दीक्षित की अध्यक्षता में इसकी जांच के लिये उच्च जांच कमेटी बनायी गयी है.