नई दिल्ली. बीते दिनों से मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण गुरूवार को भिंडी बाजार में 117 साल पुरानी इमारत ढह गयी. यह हादसा सुबह 8:30 बजे के करीब हुआ. दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके के पास ये हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव और राहत कार्य अब भी जारी है. अनुमान लगाया जा रहा है मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम कैमरे का सहारा ले रही है. वहीं, पुलिस के मुताबिक बचाव कार्य को जल्दी पूरा कर लिया जायेगा. एनडीआरएफ टीम की मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बचाव कार्य के दौरान पूरी मदद की.
हादसे के वक्त चार परिवार बिल्डिंग में मौजूद थे
छह मंजिल वाले इस बिल्डिंग में दुर्घटना के समय चौथी मंजिल पर 4 परिवार मौजूद थे. इसके अलावा बिल्डिंग के नीचे मिठाई की दूकान थी जहां कई लोग काम करते थे. बता दें कि इस बिल्डिंग को पुर्नर्निमाण स्कीम के तहत चुना गया था. इसके बाद भवन को खाली कराया जा रहा था.
हादसे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया. साथ ही मरने वाले लोगों के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी.