धनबाद. पतंग लूटने में दो परिवारों के 12 लोग घायल हो गये. मंगलवार को जिले के झरिया थाना क्षेत्र के मानबाद में पतंग लूटने को लेकर दोनों परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गये. बच्चों के बीच पतंग लूटने को लेकर शुरु हुआ मामूली विवाद बाद में मारपीट में बदल गयी. घायलों में सात महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
महिलाओं ने आरोप लगाया है कि दूसरे परिवार के पुरुष सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरु कर दी है. इलाके में मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी करने का प्रचलन है.