नई दिल्ली. भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को लेकर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. रेलवे अपने 13 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है. ये वे कर्मचारी हैं जो लंबे अरसे से अनुचित तरीके से अनुपस्थित चल रहे हैं.
इस संबध में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि उन कर्मचारियों की लिस्ट बनाई जाए जो कर्मचारी बिन बताए गायब हो जाते हैं. इस निर्देश के बाद रेलवे कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
दरअसल रेलवे में स्टाफ की कमी होने से काफी समस्या आ रही है ऊपर से जो कर्मचारी कार्यरत हैं वो अपनी ड्यूटी सही ढंग से नहीं कर रहे. तमाम शिकायतों के बाद के बाद पीयूष गोयल ने सभी जोन को निर्देश दिया कि वे अभियान चलाकर नकारा कर्मचारियों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार करें. फिर उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर उचित प्रक्रिया का इस्तेमाल कर नौकरी से बाहर करें. ताकि रेलवे ऐसे कर्मचारियों का बोझ उठाने से बचे.