मंडी. बीते दिनों मंडी के कोटरूपी में भीषण भूस्खलन के कारण चपेट में आई एचआरटीसी बस से जो 46 शव बरामद किए गए थे, उनमे से 13 शवों की पहचान कर ली गई है. यह सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और घूमने के लिए हिमाचल आए हुए थे. इसकी जानकारी मंडी के उपायुक्त (डीसी) संदीप कदम ने दी है.
इससे पहले यह सभी लोग वैष्णो देवी गए थे. जिसके बाद ये सभी इस बस से मनाली जा रहे थे. यूपी से आए परिजनों ने इनकी पहचान की है. लेकिन अभी तक एक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है.
पढ़े: मंडी भूस्खलन में अब तक 46 शव निकाले गए
मंडी में ही होगा शवों का अंतिम संस्कार
ऐसी जानकारी मिल रही है कि मृतकों के परिजन शवों का यहीं पर अंतिम संस्कार करवाने की बात कह रहे हैं. क्योंकि जिस अवस्था में शव हैं. उन्हें यहां से यूपी तक ले जाना काफी मुश्किल हो सकता है. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) राजीव कुमार ने बताया कि अगर परिजन ऐसी इच्छा जाहिर करेंगे तो प्रशासन की तरफ से इसमें पूरा सहयोग दिया जाएगा.