मंडी(धर्मपुर). वन विभाग द्वारा गठित चार सदस्यीय बंदर कैप्चरिंग टीम ने नजदीकी चंद्राकडी के जंगल में पिंजरा लगा कर 14 बन्दरों को पकड़ा.
इस मौके पर डिप्टी रेंजर सागर चंद, फोरेस्ट गार्ड जीत सिंह और सेवानिवृत्ति कशमीर सिंह भाटिया ने भी बन्दर पकड़ने में सहयोग किया. रेंज अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि पकड़े गए 14 बंदरों को बंदर नसबन्दी केन्द्र महोग सुन्दरनगर भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा इससे पहले भी क्षेत्र में जहां पपलोग, रखोह, चोलथरा, हरलोट, वसन्तपुर में दर्जनों बंदर पकड़ कर लोगों को इनके आंतक से निजात दिलाई है और आगे भी बंदरो को पकड़ने का चलता रहेगा.