नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान सूरत के 70 ईवीएम के खराब होने की बात सामने आई है. इनमें से कुछ ईवीएम को तुरंत को बदल दिया दिया गया है. इसके साथ ही राजकोट जिले से भी कुछ ईवीएम के काम नहीं करने की खबर है. पूरे गुजरात में दोपहर 2 बजे तक 40 फीसदी मतदान हुआ है.
2 बजे तक जिलेवार मतदान की स्थिति:
सूरत: 45 फीसदी
जूनागढ़ : 43 फीसदी
नवसारी: 51 फीसदी
राजकोट: 40 फीसदी
सबसे पहले मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उनकी पत्नी ने राजकोट जिले में वोट डाला. वे सौराष्ट्र के राजकोट(पश्चिम) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ सबसे धनी उम्मीदवार इंद्रानील राजगुरू कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री रुपाणी ने वोट करने के बाद लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की है.
My Dear Citizens,
Your vote is crucial. Please exercise your franchise and affirm your right of nation building.
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) December 9, 2017
गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतु वघानी ने मतदान शुरू होने के 15 मिनट के बाद ही वोट किया. उन्होने कहा, “हम पीएम मोदी के नेतृत्व में 150 से अधिक सीट जीत रहे हैं.” प्रधानमंत्री मोदी ने भी जनता से अधिक-से-अधिक मतदान करने की अपील की है.
Phase 1 of Gujarat polls begin. Urging all those voting today to turnout in record numbers and vote. I particularly call upon youngsters to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2017
गुजरात कांग्रेस के प्रमुख भरत सिंह सोलंकी ने भी ट्वीट करके वोट करने की अपील की है.
ચાલો સૌ સાથે મળી વોટ કરીએ
ખુશહાલ ગુજરાતનુ નવસર્જન કરીએ
– ભરતસિંહ સોલંકી
પ્રમુખ, ગુજરાત કોંગ્રેસ#Vote4Gujarat #Vote4Congress
— Gujarat Congress (@INCGujarat) December 8, 2017
पहले चरण के दौरान गुजरात के 182 विधानसभा सीटों में 89 सीटों के लिये चुनाव हो रहे हैं. एहतियात के तौर पर केन्द्र शासित प्रदेश दमन और दादरा और नगर हवेली में शाम पांच बजे तक शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही गुजरात की सीमा से लगते महाराष्ट्र की सीमा पर भी दो दिनों के लिये शराब बिक्री पर रोक लगा दी गई है.