कुल्लू. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान, मनाली में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का समापन मनाली विधानसभा के विधायक गोविन्द सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया. इस सेमिनार में भारत के 25 राज्यों से आए 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य हिमाचल में युवाओं को विज्ञान के प्रति जागरूक करना तथा विज्ञान में आने वाले चुनौतियों पर चर्चा की गई. समारोह समापन में आए मनाली के विधायक गोविन्द सिंह ठाकुर ने इस कहा कि हमें बड़ी ख़ुशी है कि इस सेमिनार में हिमाचल प्रदेश से लगभग 80 प्रतिशत प्रतिभागियों ने भाग लिया. आज इस तरह से सेमिनार के आयोजन से ज्ञान का दूसरे जगहों से आये लोगों के साथ ज्ञान का आदान –प्रदान होता है साथ ही बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है.