नई दिल्ली. आगामी 22 दिसंबर को धनबाद के पीके राय कॉलेज में 1500 से अधिक युवाओं को नियोजित किया जायेगा. नियोजन की प्रक्रिया में फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट जैसी कंपनियां भी शामिल होंगी. मेले में स्नातक और स्नाकोत्तर में पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ-साथ पास आउट छात्र भी भाग ले सकते हैं. नियोजन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिये पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.
मालूम हो कि धनबाद में पहली बार यह आयोजन राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा के द्वारा किया गया है. पहले इसका आयोजन श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा किया जाता था.
मेले में मेडिकल, टेलिकॉम, बीपीओ, इंश्योरेंस, कैपिटल गुड्स, रिटेल सहित अन्य सेक्टर की कंपनियां आ रही हैं. इसमें सभी विषय के छात्र शामिल हो सकते हैं. रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन के लिये छात्र-छात्राएं विभाग में संपर्क कर सकते हैं.
निम्न कंपनियां विभिन्न पदों पर युवाओं को नियोजित करेंगी.
सर्जवेयर प्रा. लि.लखनऊ – सेल्स एग्जीक्यूटिव
सकता प्रा. लि., भिवारी – ऑपरेटर
वोडाफोन, लखनऊ – सेल्स एग्जीक्यूटिव
टाटा बीएसएस,जमशेदपुर – मल्टीपल प्रोफाइल्स
जस्ट डायल, झारखंड-बिहार – कस्टरमर एग्जीक्यूटिव
रिलायंस रिटेल,झारखंड-बिहार – सेल्स एग्जीक्यूटिव
इंटेलीनेट ग्लोबल सर्विसेज दिल्ली, कोलकाता, जमशेदपुर – कस्टमर सपोर्ट
एसबीआइ कार्ड, पैन इंडिया – सेल्स एग्जीक्यूटिव
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, झारखंड-बिहार – सेल्स एग्जीक्यूटिव
गोदरेज इंडिया दिल्ली, झारखंड, बिहार – सेल्स एग्जीक्यूटिव
बजाज अलायंस, पैन इंडिया – सेल्स एग्जीक्यूटिव
ट्रेड इंडिया, पैन इंडिया – सेल्स एग्जीक्यूटिव
फ्लिपकार्ट, पैन इंडिया – सेल्स एग्जीक्यूटिव
यूएएस इंटरनेशनल, मुंबई – सेल्स एग्जीक्यूटिव
¨हदुजा ग्लोबल सर्विसेज, दिल्ली-कोलकाता – कस्टमर सपोर्ट
टीम लीज, नोएडा – डीटीई
प्रेरणा ग्रुप – ट्रेनी इंजीनियर
वाटरमेलन मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स – सेल्स एग्जीक्यूटिव
वॉलमार्ट – सेल्स एग्जीक्यूटिव