कुल्लू. वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि लगघाटी में सड़क, पेयजल, सिंचाई और अन्य योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी. वीरवार देर शाम लगघाटी के गांव भूमतीर में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार घाटी के चहुंमुखी विकास के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करेगी.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पांच गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 16 करोड़ रुपये की योजना का कार्य जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा.
लगघाटी में खुलेंगे सब्जी मंंडी
वन मंत्री ने कहा कि लगघाटी में सब्जी मंडी खोलने और अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र स्थापित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. इससे घाटी के किसान-बागवान और पशुपालक लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि लगघाटी में दुग्ध उत्पादन की बहुत अच्छी संभावनाएं हैं और यहां दुग्ध संयंत्र की स्थापना से पशुपालकों को घर के पास ही दूध के अच्छे दाम मिलेंगे.
भू-जोत सुरंग के निर्माण
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भू-जोत सुरंग के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत है और इसके निर्माण से लगघाटी में पर्यटन की संभावनाओं का व्यापक विस्तार होगा. गोविंद सिंह ने घाटी में पर्यटन के विस्तार के लिए वन विभाग के अधिकारियों को लगभग 100 बीघा सरकारी भूमि का चयन करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को क्षेत्र की बिजली की समस्या के त्वरित समाधान के आदेश दिए. वन मंत्री ने स्कूल भवन, पंचायत घर और महिला मंडल भवन के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने युवक मंडल भूमतीर को अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा की.
मौके पर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, मंजरी नेगी, मनाली भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, कुल्लू भाजपा मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सेन, भूमतीर की प्रधान कमली देवी मौजूद रहे.