नई दिल्ली. भारत के हरियाणा क्षेत्र की मानुषी छिल्लर ने ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम किया. ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता शनिवार को चीन के सान्या शहर में आयोजित की गयी थी. 17 साल बाद भारत की किसी लड़की ने यह खिताब अपने नाम किया है. पिछले साल की मिस वर्ल्ड स्टीफेनि वेली वेले ने मानुषी को ताज पहनाया. इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा जीत चुकी हैं.
20 साल की मानुषी हरियाणा के झज्जर के बमनोली गांव की रहने वाली हैं. वह एक मेडिकल की छात्रा है. मई में आयोजित ‘मिस इंडिया वर्ल्ड’ प्रतियोगिता भी मानुषी छिल्लर अपने नाम कर चुकी हैं. मानुषी इंग्लैंड, फ्रांस ,केन्या और मेक्सिको की प्रतिभागियों के साथ आखिरी पांच दावेदारों में शामिल हुई. प्रतियोगिता के दूसरे स्थान पर मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल और तीसरे स्थान पर मिस मैक्सिको अन्द्रिना मेजा रही.
मानुषी के इस खिताब को जीतने के बाद भारत दुनिया का सबसे ज्यादा मिस वर्ल्ड के खिताब जीतने वाला देश बन चुका है. आपको बतातें चले कि सबसे पहले ये खिताब रेइता फरिया ने साल 1966 में अपने नाम किया था.
मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतते ही मानुषी को सभी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये बधाई देने लगे. जिनमें प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और सुष्मिता सेन शामिल हैं.
T 2715 – A Miss World in our world .. ! Pride and felicitations .. गर्व और ख़ुशियाँ , भारत का झंडा गाड़ दिया विश्व में ।। Manushi Chillar congratulations !!🤣🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/30qyhaegBP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 18, 2017
And we have a successor!Congratulations @ManushiChhillar on becoming #MissWorld2017.. cherish and learn, and most importantly enjoy it.Bravo
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 18, 2017
India wins Miss World 2017!!!! Congratulations @ManushiChhillar 👏👏👏❤️😁💃🏻yipeeeee about time!!!!👍🇮🇳🙏 super proud!!!! #JaiHind 💪❤️🙏
— sushmita sen (@thesushmitasen) November 18, 2017