किन्नौर. सोमवार को किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने नौतोड़ पट्टा वितरण समारोह में शामिल हुये. उन्होने समारोह के दूसरे चरण में 186 लोगों को स्वीकृत नौतोड़ के पट्टों पर मालिकाना हक दिया. इस अवसर पर जगत सिंह ने कहा कि 1983 से लेकर 1997 तक जिले के लोगों को नौतोड़ दिया जा रहा था. मगर 1998 में जब भाजपा की सरकार सत्ता मे आयी तो उसने नोतौड़ को बन्द कर दिया गया था. जिससे इस क्षेत्र के लगभग पांच हजार लोगों को नौतोड़ की भूमि मिलना था. उसे बन्द कर दिया था और पूरे प्रदेश में जनजातीय क्षेत्र के करीब 10 हजार लोगों के जो नौतोड़ के केस थे. वह पूरी तरह से लंबित कर दिया गया था.
उन्होने बताया कि भाजपा हमेशा से ही जनजातीय विरोधी नीतियों को लाता है. जिसका खामियजा लोगों को उठाना पड़ता है. मगर कांग्रेस ने 2012 के चुनाव में किन्नौर की जनता से वादा किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता मे आती है तो वह फिर से जनजातीय क्षेत्रो में नौतोड़ को बहाल कर देगी.
जैसे ही कांग्रेस सरकार सत्ता में आयी हमने संविधान के अनुछेद 5 में राज्यपाल के पास जनजातिय क्षेत्रो के लिये जो शक्तियां दिया गया है. उसके तहत वन संरक्षण अधिनियम 1980 को दो सालो के लिये हटा दिया है. जनजातिय क्षेत्र के लोगों को फिर से नौतोड़ कि जमीन दिया जा रहा है. जिला किन्नौर जो नौतोड़ लंबित पड़े थे. उसपर जोरों पर कार्य किया जा रहा है. दो सालो तक सभी को नौतोड़ की भूमि दे दी जायेगी.
इस अवसर पर डीसी किन्नौर नरेश कुमार लठ,एसडीएम कल्पा मेजर अवनिद्र कुमार,नायव तहसीलदार मूरंग राजेष नेगी,किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता डा सूर्या बोरिस,युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी मुख्य रूप से उपस्थित थे.