शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रदेश की सिराज सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. इस सीट से वह मौजूदा विधायक भी हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. 2017 में भी जयराम के खिलाफ चेतराम ही कांग्रेस उम्मीदवार थे. तब उन्हें 11 हजार से ज्यादा वोट से हार का सामना करना पड़ा था.
नामांकन दाखिल करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने अपना चुनावी हलफनामा भी दिया है. इसके मुताबिक मुख्यमंत्री के पास कुल 6.28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 2017 के चुनावी हलफनामे में उन्होंने 3.27 की कुल संपत्ति बताई थी. मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं दर्ज है. उन्होंने 1987 में राजकीय डिग्री कॉलेज मंडी से स्नातक किया है.
बच्चे भी हैं लखपति
मुख्यमंत्री के पास एक इनोवा कार है. तीन सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन जिनका बाजार मूल्य 3.1 लाख रुपये है. उनकी पत्नी के पास 17 लाख का सोना तो दोनों बच्चों के पास 5.7 लाख, 5.7 लाख का सोना है. मुख्यमंत्री के पास कुल 3,96,47,718 रुपये की चल संपत्ति है. इनमें जयराम ठाकुर के नाम पर 1,79,48,614 रुपये की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के नाम पर 1,28,05,747 रुपये, एक बच्चे के नाम पर 44,34,112 रुपये की तो दूसरे के नाम पर 44,59,245 रुपये की चल संपत्ति है.
मंडी और शिमला में घर, मंडी में खेत भी
मंडी में खेती की जमीन, मंडी में ही सात बिस्वा में बना एक घर भी जयराम ठाकुर के नाम पर है. मुख्यमंत्री ने अपने घर का मौजूदा बाजार मूल्य 65 लाख रुपये बताया है. शिमला में भी एक घर जो मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी दोनों के नाम पर है. मुख्यमंत्री के नाम पर कुल 1,79,50,000 रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर 52,50,000 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर 26,88,280 रुपये का कर्ज भी है.
पत्नी डॉक्टर, खुद किसान हैं मुख्यमंत्री
चुनाव हलफनामे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को किसान बताया है. मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाले वेतन, किराया, ब्याज से होने वाली कमाई और किसानी को जयराम ठाकुर ने आय का जरिया बताया है. मुख्यमंत्री की पत्नी डॉक्टर हैं. उनकी बेटी भी एमबीबीएस हैं. पत्नी की आय वेतन, किराये और ब्याज से होती है. वहीं, मुख्यमंत्री की बेटी को ब्याज से कमाई होती है.
15 साल में कैसे बढ़ी जयराम ठाकुर की संपत्ति
2007 के विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर चचिओट से विधायक बने थे. उस चुनाव में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 32.71 लाख रुपये बताई थी. 2012 में ठाकुर करोड़पति हो गए थे. तब उनकी सपंत्ति बढ़कर 1,41,90,820 रुपये हो गई थी. 2013 में उन्होंने मंडी लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ा. इस चुनाव में दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 1,58,00,805 रुपये बताई थी.
2017 के विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर की संपत्ति 3,27,99,144 रुपये हो गई. इस बार के चुनावी हलफनामे में इसमें 91 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. ये बढ़कर 6,28,47,718 रुपये हो गई है. बीते, 15 साल में देखें तो जयराम ठाकुर की संपत्ति में 19 गुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है.