शिमला. राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के पास रिट्ज सिनेमा हाल की छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एक सफाई कर्मी रात के समय सिनेमा हॉल की तीन मंजिला छत से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 55 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र मुनि लाल निवासी जालंधर के रूप में हुई है. जो रिट्ज सिनेमाहॉल में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त था. सूचना के मुताबिक वह रात के समय सिनेमाघर की छत पर सफाई कर रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया. जिससे वह छत से नीचे आ गिरा. सिनेमाहॉल के स्टाफ द्वारा उसे गंभीर हालत में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सदर थाना प्रभारी के मुताबिक छत से गिरने के कारण व्यक्ति की मौत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण साफ़ होंगे. पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.