नई दिल्ली. पूर्वी ताइवान में आए भूकंप से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 114 अन्य घायल हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया. इसका केंद्र बंदरगाह शहर हुआलिन से करीब 21 किलोमीटर पूर्वोत्तर दिशा में था.
नेशनल फायर एजेंसी के अनुसार बुधवार को आए भूकंप में हुआलीन शहर में एक होटल की इमारत और 3 अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं.
ताइवान की आधिकारिक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मार्शल होटल के ग्राउंड फ्लोर क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से यह होटल ढह गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक होटल में तकरीबन 30 लोग फंसे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
तेजी से राहत कार्य को अमल में लाने के आदेश
राष्ट्रपति के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने कैबिनेट और संबंधित मंत्रालयों को तत्काल ‘आपदा तंत्र’ लागू कर तेजी से राहत कार्य करने को कहा है.
ताइवान दो टेक्टॉनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है. इसके चलते यहां भूकंप आते रहते हैं. रविवार को दो घंटे के अंतराल में पांच भूकंप के झटके महसूस हुए थे. दो साल पहले भी ताइवान में भूकंप आया था जिसमें 117 लोगों की मौत हो गई थी.