नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में गौहत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. तनाव को देखते हुए गाँव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
मामला गोंडा ज़िले के कटरा बाज़ार क्षेत्र के भटपुरवा गाँव का है. जहाँ बीती रात दो लोग गाँव के गणेश प्रसाद दीक्षित की बछिया खोलकर ले गए. जिसको पास के ही खेत में ले जाकर सर-धड़ से अलग कर दिया. जब बछड़े की तलाश शुरू हुई तो खेत में कुछ आहट मिली. जैसे ही लोग वहां पहुँचे वो दोनों वहां से भागने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने रामसेवक व मंगल को गिरफ़्तार कर लिया है.
गणेश प्रसाद दीक्षित के पड़ोसी हैं आरोपी
पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि कटरा बाज़ार के भटपुरवा गाँव में दो लोग गणेश प्रसाद की बछिया खोल ले गए और पास के ही खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद गाँव वालों ने मंगल और सेवक को भागते हुए देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
उमेश कुमार ने बताया कि बछड़े की हत्या के बाद गाँव में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है की हत्या एक साज़िश के तहत की गई थी. पुलिस के मुताबिक इस घटना को मुहर्रम को देखते हुए अंजाम दिया गया. अभियुक्तों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं एसपी का कहना था कि दोनों अभियुक्त गणेश प्रसाद दीक्षित के पड़ोसी ही हैं और उसी समुदाय के हैं.
वहीं घटना के बाद गाँव के लोगों ने पुलिस थाने के बाहर आरोपियों के खिलाफ़ नारेबाज़ी की. निश्चित तौर पर जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया, कहीं न कहीं बड़ी साज़िश को अंजाम देने का प्रयास था. ग़नीमत यह रही कि पुलिस ने वक्त रहते ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया.