नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन ख़त्म होने से 20 बच्चों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि कल कल रात 11 बजे के बाद से आईसीयू समेत कई वार्ड में ऑक्सीजन रूक –रूक कर आ रही थी. जिस कारण यह घटना हुई. वहीं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक अस्पताल ने ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले फर्म का 69 लाख रूपये नहीं चुकाया था, इस कारण उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी थी और आज अस्पताल में सारे ऑक्सीजन के सिलिंडर खाली हो गये थे.
बीआरडी मेडिकल कालेज में दो साल पहले लिक्विड आक्सीजन का प्लांट लगाया गया था. इसके जरिए इंसेफेलाइटिस वार्ड सहित करीब तीन सौ मरीजों को पाइप के जरिए आक्सीजन दी जाती है. लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा तय समय पर बिल न चुकाए जाने के कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ है.