सोलन. हिमाचल प्रदेश में सोलन के किसानों को ग्रीन हाउस आॅपरेटर के तौर पर तैयार करने के उदेश्य से डॉ.यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विवि नौणी में इन दिनों 200 घंटे का स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू किया गया
है. विवि के मृदा एवं जल प्रबंधन विभाग के प्रीसीजन फार्मिंग सेंटर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रदेश के 9 जिलों के तीस किसान भाग ले रहे हैं.
गौरतलब है कि विवि में चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को पॉलीहाउस निर्माण व मरम्मत करने से लेकर इसमें लगने वाली विभिन्न तरह के फूल व सब्जियों की नर्सरी तैयार करने के साथ साथ ग्रीन हाउस कार्य के सभी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी.
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान किसानों को रोग एव कीट प्रबंधन, संरक्षित स्थिति मे सूक्ष्म सिंचाई प्रबंधन जैविक खाद और जैव उर्वकों के साथ साथ मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के बारे मे भी तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी. अंत में सफल किसानों का मूल्यांकन कर एएससीआई प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो कि पूरे देश मे इन किसानों के लिए पॉलीहाउस आॅपरेटर की नौकरी प्राप्त करने के लिए मान्य होगा.