शिमला : हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा बनूटी में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले के अंतर्गत लगभग 1300 युवाओं ने विभिन्न उद्यमी संस्थानों में रोजगार के लिए आवेदन किया. यह जानकारी कौशल विकास निगम के निदेशक विक्रमादित्य ने शिविर के समान अवसर कही. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लगभग 200 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किया गया, जबकि अन्य युवाओं को रोजगार हेतु सूचना शीघ्र ही दी जाएगी.
निगम द्वारा एशियन विकास बैंक की सहायता से 640 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. एक अन्य पायलट परियोजना के तहत 1080 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा 80 प्रतिशत नियुक्तियां भी की गई हैं. निगम द्वारा 51 आईटीआई को भी उन्नत करके राष्ट्रीय स्तर की आईटीआई के बराबर लाने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं. यह रोजगार मेला शिमला ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अच्छे रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करेगा.
इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि मेले में 17 विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के 16 सरकारी विभागों द्वारा मेले में युवाओं के लिए सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए किए जा रहे प्रयासों, प्रशिक्षण तथा आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की.