शिमला. हिमाचल प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं. 4 फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है.
शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित सभी क्षेत्रों में धूप खिली. वहीं, बर्फबारी के बाद हिमाचल में गुरुवार शाम तक 208 सड़कों पर अब भी वाहनों की आवाजाही ठप है. 55 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे.
सडकों पर आवाजाही ठप रही
लाहौल-स्पीति में 144, शिमला में 22, चंबा में 18, किन्नौर में 17, कुल्लू में पांच और कांगड़ा में दो सड़कों पर आवाजाही ठप रही. शिमला में 39, लाहौल-स्पीति में सात, चंबा-मंडी में चार-चार और कुल्लू में एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे.
अधिकतर तापमान वाले क्षेत्र
वीरवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 25.0, ऊना में 24.4, सोलन में 24.0, कांगड़ा में 23.3, धर्मशाला में 23.0, हमीरपुर में 22.1, मंडी में 21.1, सुंदरनगर में 21.5, नाहन में 20.9, भुंतर में 20.4, चंबा में 20.1, शिमला में 17.2, मनाली में 13.8, कुफरी में 11.1, कल्पा में 3.2 और केलांग में 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
न्यूनतम तापमान वाले क्षेत्र
वीरवार को केलांग में 10.6, कुकुमसेरी में 9.1, कल्पा में 2.5, रिकांगपिओ में 0.2, नारकंडा में 1.5, मनाली में 2.6, मंडी में 3.8, सोलन में 3.8, शिमला में 7.4, धर्मशाला में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
स्टेट हाईवे बंद
सूचना के आधार पर टिंडी थाने से टांडी-किल्लार स्टेट हाइवे-26 को टिंडी से 5 किमी आगे पांगी की ओर भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है. फंसे हुए 53 यात्रियों को बचाया गया है. पुलिस ने मोटर चालकों से वर्तमान स्थिति को देखते हुए लाहौल स्पीति जिले की सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.