कसौली. कोट पंचायत में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया था. प्रतियोगिता में हिमाचल, हरियाणा और चंडीगढ़ की 35 टीमों ने भाग लिया. खेलकूद के समापन अवसर पर कसौली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजीव सहजल व प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर शामिल हुए. खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा महामंत्री चंद्र मोहन ठाकुर ने की. इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.
इस अवसर पर विधायक राजीव सहजल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे शिक्षकों की मदद से आज इस जगह पर खड़े हैं. वहीं, उन्होंने पंचायत की मांगो को पूरी करने की घोषणा की. उन्होंने संपर्क मार्ग सुनाहड़ी के लिए दो लाख, घड़सी कुकाना में सामुदायिक भवन बनाने के लिए दो लाख व संपर्क मार्ग ‘काटल का बाग’ के लिए दो लाख देने की घोषणा की. साथ अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूली बच्चों के लिए 11 हजार रुपये दिये.
मौके पर कबड्डी में विजेता रही पानीपत हरियाणा की टीम को 21 हजार व ट्रॉफी व उप विजेता रही नालागढ़ की टीम को 15 हजार व ट्रॉफी प्रदान की गई. इस मौके पर जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, पंचायत प्रधान सत्या देवी, जगदीश ठाकुर, जोगिंद्र शर्मा, दिनेश, धर्म सिंह, भुपेंद्र, खेम राज, गुलाब सिंह, बाल कृष्ण, हिम्मत सिंह, धर्म सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे.