नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना नदी में डूबने से 22 लोगों की मौत हो गयी है. गुरुवार की सुबह काठा गांव में नाव के पलटने से यह हादसा हुआ. नाव में 60 लोग सवार थे. अबतक 12 लोगों को बचाया गया है. राहत कार्य जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
नाव पर ज्यादातर मजदूर सवार थे. वे बागपत से हरियाणा काम करने करने जा रहे थे. यह हादसा दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर हुआ. घटनास्थल, बागपत मुख्यालय से करीब 20 किमी की दूरी पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है और मृतकोंं के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने की बात कही है.
नाव डूबने के बाद बचाव दल पहुंच चुका है. बचाव दल के देरी से पहुंचने पर गुस्साये लोगों ने दिल्ली राजमार्ग को बंद कर दिया था. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी भवानी सिंह ने कहा कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. 15 लोगों को ढ़ोने वाली नाव में 60 लोग सवारी कर रहे थे. नाव में ज्यादातर महिलाएं थीं.
वहीं, बिहार में गंगा नदी में डूबकर एक ही परिवार के 6 लोगों के मरने की खबर आ रही है. पटना के मोकामा प्रखंड के मरांची गांव में एक ही परिवार के 6 लोग गंगा स्नान के लिए गए हुए थे. इसी क्रम में डूबने से इनकी मृत्यु हो गयी. अबतक दो के शव निकाले जा चुके हैं.