हमीरपुर. हमीरपुर जिला के भोरंज में एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. बताया जा रहा है कि सड़क का किनारा जमीन में धंस जाने के कारण बस पलट गई. जिसमें 25 सवारियों को गहरी चोटें आयी हैं.
हादसा भोरंज के टिक्करी मन्हांसा गांव में हुआ है. घायलों को सिविल अस्पताल भोरंज में भर्ती किया गया हैै. बस जाहू से अवाहदेवी वाया मनोह जा रही थी. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों व चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं. बरसात के कारण सड़क के साथ लगती जमीन धंस गई और बस पलटकर खेतों में जा गिरी.
ये भी पढ़ें-फिर पलटी बस, 7 गंभीर रूप से घायल