मंडी (सुंदरनगर). बीते 10 अगस्त को बीएसएल नहर में एक महिला ने कूद गयी. उसका शव 26 दिन बाद सोमवार सुबह बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बीएसएल जलाशय से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
यह शव परविंदर कौर उर्फ़ पम्मी (28) पत्नी कुलदीप सिंह, गांव मछयाल, चलारग, तहसील जोगिन्द्रनगर का है. महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर नहर में कूद कर जान दे दी थी. नहर के किनारे से महिला का दुपट्टा, मोबाइल फोन और कुछ दवाइयां बरामद हुई थी. वहीं कुछ ही दूरी पर पुलिस को महिला के द्वारा लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. जिसमें उसने पति, सास और ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
अपने सुसाइड नोट में महिला ने लिखा था कि शादी के बाद से ही सास, ससुर और पति उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. यह महिला 9 जुलाई से घर से गायब थी और उसके भाई ने जोगिन्द्रनगर थाना में बहन के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. मृतका का दो साल का एक बेटा भी है. बहरहाल महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.