बिजली बोर्ड ने कहा है कि इस महीने के अंत तक बिलों की अदायगी न होने पर बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. बिजली बोर्ड ने उपभेक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बावजूद अगर बिजली बिल अदा नहीं किए जाते हैं तो कनेक्शन स्थायी तौर पर काट दिये जाएंगे.
कुल्लू बिजली विभाग के सहायक अभियंता विमल प्रकाश ने बताया कि उपभोक्ता काफी समय से बकाया बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं. बकाया बिलों की वसूली के लिए बिजली बोर्ड प्रबंधन को कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है.
पहले चरण में 260 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए गए हैं. उपभोक्ताओं को नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है कि इस माह के अंत तक बिजली बिलों का भुगतान करें नहीं तो कार्रवाई होगी. अगले चरण में अन्य उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी.
चलेगा अभियान
बकायेदारों के विरुद्ध बिजली विभाग की टीम अभियंताओं के नेतृत्व में अभियान चलाएगी. जो भी एक हजार रुपये से अधिक का बकायेदार होगा, उसका कनेक्शन बिना सूचना दिए ही टीम काट दिया जाएगा इसके बाद भी अगर किसी ने बाधा डाली तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.