दुमका. साल के अंत में झारखंड के 29 लाख परिवारों को एलपीजी सिलेंडर और स्टोव दिए जाएंगे. ‘प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत’ योजना की शुरुआत जिले के बालिजोर गांव में करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 तक पांच करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. झारखंड सरकार उनके सपनों को पूरा करने के लिए गैस कनेक्शन के साथ स्टोव भी दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ स्टोव देनेवाली यह पहली सरकार है.
रघुवर दास ने कहा, “महिलाओं को विकास से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह प्रोजेक्ट को शुरू किया है. सरकार का मानना है कि गरीबों को भी सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत’ के लिए 300 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है. अबतक 10 लाख लोगों को सिलेंडर दिये जा चुके हैं. वहीं साल के अंत तक 28 लाख गरीबों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने सिस्टम के उलट अब सीधे लाभार्थी के एकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं. उन्होंंने कहा कि आदिवासी बहुल गांवों में ‘आदिवासी विकास समिति’ और सात से कम आदिवासी वाले गांवों में ‘ग्राम विकास समिति’ का गठन किया गया है. समिति के सदस्य अपने गांव की जरूरत को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाते हैं.
उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी परिवारों को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत घर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से ‘नया झारखंड’ बनाने की अपील की है.