कुल्लू जिला में 29,412 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है. चालू वित्त वर्ष में जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 26 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त यूनुस ने यह जानकारी दी.
उपायुक्त ने बताया कि इस वित्त वर्ष में कुल 3,253 नए पात्र लोगों को वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन मंजूर की गई है. इनमें कुल्लू तहसील के अंतर्गत 1,157 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, 37 को राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, 229 को विधवा, तीन को राष्ट्रीय विधवा पेंशन और 163 लोगों को विकलांगता पेंशन से लाभान्वित किया गया है.
इसी प्रकार आनी तहसील में वृद्धावस्था पेंशन के 420 मामले, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन 17, विधवा 33, राष्ट्रीय विधवा 3 और विकलांगता पेंशन के 68 मामले स्वीकृत किए गए हैं. निरमंड में 379 लोगों को वृद्धावस्था, 34 को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, 29 को विधवा तथा 73 लोगों को विकलांगता पेंशन लगाई गई है. बंजार तहसील में वृद्धावस्था पेंशन के 432, राष्ट्रीय वृद्धावस्था 32, विधवा 41, राष्ट्रीय विधवा पेंशन 2 और विकलांगता पेंशन के 97 मामलों को मंजूरी प्रदान की गई है.
उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में प्रतिमाह 700 रुपये की धनराशि दी जाती है. 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनधारकों को प्रतिमाह 1,250 रुपये दिए जा रहे हैं. उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को सभी पेंशनधारकों के खातों को आधार नंबर से जोड़ने के निर्देश दिए. बैठक में जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्योरा पेश किया.