नई दिल्ली. जांच एजेंसियां टू जी मामले में हाईकोर्ट में जल्द-से-जल्द अपील करने की तैयारी में हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनवेस्टिगेशन (CBI) और एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर से अपील करने को लेकर लिखित में सुझाव मांगे हैं. पैरवी करने वाले सरकारी वकीलों से मिले फीडबैक के आधार पर जांच एजेंसियां आगे की रणनीति तय करेंगी. जांच एजेंसियां सरकार से भी राय मशविरा कर रही हैं.
आगे अपील करने के लिये सरकार और जांच एजेंसियों का समान विचार होना जरूरी है. मालूम हो कि विशेष सीबीआई कोर्ट ने पिछले महीने टू-जी मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.