नई दिल्ली. इंदौर में रोहित शर्मा की आंधी में श्रीलंकाई खेमा ऐसे उड़ा कि भारतीय टीम ने अपने टी20 के इतिहास में सबसे बड़ी 88 रनों से जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने भी 35 गेंदों में शतक जड़कर टी20 में सबसे तेज शतक लगाने के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की है. मिलर ने भी 35 गेंदों में शतक लगाया था.
इससे पहले जब श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले भारतीय बल्लेबाजों को आमंत्रित किया तो यह सोचा भी नहीं होगा कि आज रोहित के एक और तूफान का सामना करना पड़ेगा. भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए.
रोहित शर्मा तो मानो यह सोचकर आए थे कि हर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजना है. रोहित ने 35 गेंदों में शतक जड़कर डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने जमकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. रोहित मैदान के चारों ओर चौके चक्के जड़ रहे थे. उन्होंने 43 गेंदों में 10 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली.
शतक से चूके राहुल
रोहित के आउट हो जाने के बाद केएल राहुल एक ओर से आक्रामक रुख अपनाए हुए थे. एक समय राहुल तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन विकेटकीपर डिकवेला के शानदार कैच ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. राहुल ने 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 49 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली.
भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 260 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया. श्रीलंका की ओर से सभी गेंदबाज बहुत महंगे साबित हुए. गेंदबाजी में थिसारा परेरा और नुवान प्रदीप को 2-2 सफलताएं हाथ लगीं. वहीं एक विकेट चमीरा के खाते में गया.
परेरा की बेहतरीन बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला झटका 5वें ओवर में ही लग गया. डिकवेला को जयदेव उनादकट ने पवेलियन भेजा. लेकिन इसके बाद उपुल थरंगा और कुसल परेरा के बीच शतकीय साझेदारी हुई. कुसल परेरा ने 77(37) रन की पारी में 7 छक्के और 4 चौके लागाए.
फिरकी का कमाल
भारत की ओर से एक बार फिर चहल और कुलदीप की जोड़ी हिट रही. दोनों ने मिलकर 7 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. चहल ने 4 तो कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. जबकि हार्दिक और जयदेव को 1-1 सफलता हाथ लगी. वहीं बॉलिंग के दौरान मांसपेशियों में खिचाव के कारण मैदान से बाहर गए एंजेलों मैथ्यूज बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. इस प्रकार 9 विकेट गिरते ही भारतीय टीम ने मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.
तूफानी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा को उनके शानदार शतक की बदौलत मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.