मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बिस्तरों की सुविधा होगी और इसका निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शोघी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एक अतिरिक्त खण्ड भी बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की 39 पंचायतों को पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए एक महत्वकांक्षी जलापूर्ति योजना का हाल ही में लोकार्पण किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए सुन्नी तथा 16 मील में डिग्री कालेज खोलने के अलावा बड़ी संख्या में उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं खोली गई है. इसी प्रकार, इस अवधि के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य संस्थान तथा अनेक अन्य संस्थान भी खोले गए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई और भी घोषणाएं की हैं. अब शोधी के लोगों को इन वादों के पूरा होने का इंतजार रहेगा. शोधी में अभी स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है, जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बन जाएगा तो इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.