मंडी. मंडी में बैंक कस्टमर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सहकारी बैंक के चेयरमैन हर्ष महाजन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सहकारी बैंक की 33 नई शाखाएं खोली जाएगी. बैंक के निदेशक मंडल ने नई शाखाओं को खोलने का प्रस्ताव आरबीआई को भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश का कोई कोना ऐसा नहीं है जहां पर सहकारी बैंक की शाखा न हो. मंडी जिला की सहकारी समितियों के सुधार के लिए 90 करोड़ रूपए की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है. इस प्रोजेक्ट के मंजूरी मिलते ही समितियों के सुधार का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने बैंक के सभी ग्राहकों को विश्वास दिलाया कि सभी के सहयोग से आज बैंक बुलंदियों पर पहुंचा है. भविष्य में भी इस मुकाम को बरकार रखने का प्रयास किया जाएगा.