शिमला. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक बुधवार को शिमला उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस योजना के अंतर्गत शिमला जिला में 337 सूक्ष्म उद्योग एवं सेवा उद्योगों को स्थापित करने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.
इन परियोजनाओं को लगभग 641 लाख रुपये की राशि उपदान के रूप में देकर लगभग 2500 लोगों को रोजगार प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 284 प्रकरण जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा अनुमोदित किए जा चुके हैं, जिसमें 1981 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत हुए हैं.
इन स्वीकृत उद्योगों/सेवा उद्योगों को 600 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया कि इस योजना के अंतर्गत प्रायोजित प्रकरणों पर समयबद्ध निर्णय लें, ताकि रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके.
उन्होंने कहा कि स्वयं का उद्योग या सेवा उद्योग स्थापित करने के लिए युवा वर्ग को प्रयास करने चाहिए, ताकि रोजगार के साथ-साथ उद्यमिता को भी बढ़ावा दिया जा सके. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी जिला उद्योग केंद्र शिमला, राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी व ग्रामोद्योग आयोग एवं विकास खंड स्तर पर प्रसार अधिकारी उद्योग से संपर्क किया जा सकता है.