बिलासपुर. शाहतलाई पुलिस के अंतर्गत बरठी पंचायत की विधवा को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. महिला तो बच निकली मगर उसका घर आगजनी से खाक हो गया. पीड़िता ने थाना तलाई में एक आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है.
उक्त महिला ने आरोप लगाया है कि संजीव कुमार ने उसके नए मकान की खिड़की की जाली काटकर कोई ज्वलनशील पदार्थ अंदर फेंका था. महिला का यह भी आरोप है कि संजीव कुमार कई दिनों से उसे धमकी दे रहा है. और उसकी जान को खतरा बना हुआ है.
महिला ने अपनी शिकायत में लाखों रुपये का नुकसान होना बताया है. पुलिस थाना तलाई ने उक्त महिला की शिकायत पर आरोपी संजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले को लेकर गहन छानबीन कर रही है.
इस संबंध में जब घुमारवीं डीएसपी राजेश शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने इस मामले की पुष्टि की है. और कहा है कि पुलिस थाना तलाई में मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ गहन छानबीन कर रही है.