मंडी(सरकाघाट). सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने जन सम्पर्क अभियान के अंतर्गत जंधरू, रोपड़, डोडर, गध्याणी, योह और डबरोग में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया.
जल्द मिलेगी पेयजल योजना
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि काण्ढापतन से सरकाघाट शहर और साथ लगते क्षेत्रों के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना बनाई जा रही है और आगामी मार्च माह में इसे पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रखोह, चोलथरा, अवाहदेवी, टिहरा उठाऊ पेयजल योजना दो चरणों में पूर्ण की जाएगी.
इसके पहले चरण पर पांच करोड़ 30 लाख रुपए तथा दूसरे चरण पर तीन करोड़ 25 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं. इस योजना के पूर्ण होने पर 13 पंचायतों के 57 वार्डों की जनता लाभान्वित होगी. उन्होंने कहा कि संधोल से कमलाह, अवाहदेवी नई पेयजल योजना के निर्माण के लिए लगभग 68 करोड़ रुपए का प्राक्कलन तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा गया है.
बागवानी विकास योजना
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बागवानी विकास के लिए 1134 करोड़ रुपए की एक वृहद योजना शीघ्र ही आरंभ की जा रही है. इससे विशेष तौर पर बंजर भूमि का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र से भी इस योजना के अंतर्गत 12 क्लस्टर सम्मिलित किए जाएंगे.
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत रखोह के जंधरू में खेल मैदान की चार दीवारी के लिए दो लाख रुपए, मंच निर्माण के लिए एक लाख रुपए, ग्राम पंचायत चोलथरा के रोपड़ गांव तक सड़क निर्माण के लिए दो लाख रुपए और महिला मंडल रोपड़ को एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की.